पुलिस लाइन के आवास में दरोगा की बहू ने आग लगाकर दी जान

Youth India Times
By -
0

वाराणसी। वाराणसी पुलिस लाइन स्थित आवास में शनिवार की सुबह दरोगा की बहू शारदा देवी (30) ने घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर आग लगाकर जान दे दी। मौके पर कैंट पुलिस और फोरेंसिक टीम ने छानबीन की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के ससुर चंद्रदेव राम भदोही जिले के ज्ञानपुर थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। पुलिस के अनुसार खाना बनाने के विवाद में बहू ने यह कदम उठाया। बलिया जिले के नरही के चौरा ग्राम निवासी चंद्र देव राम का पुलिस लाइन में सरकारी आवास आवंटित है। पत्नी फूलकुमारी दो बेटे धर्मेंद्र और जितेंद्र उसकी पत्नी शारदा उसी आवास में रहते हैं। धर्मेंद्र का सारनाथ में मकान बन रहा है। सुबह नौ बजे जितेंद्र की मां सारनाथ स्थित निर्माणाधीन मकान पर जाने की तैयारी में थी। इसी दौरान बहू शारदा से खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर बाद शारदा अपने कमरे में चली गई।
अचानक कमरे से धुआं उठा तो नीचे किसी काम से आए पति जितेंद्र कमरे के पास पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खोला तो शारदा झुलस चुकी थी। पत्नी को बचाने में जितेंद्र भी झुलस गया। वह पत्नी को लेकर पास के अस्पताल गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर तुरंत कैंट पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक कमरे के अंदर से केरोसिन की महक आ रही थी और कमरे के अंदर रखा सामान जल चुका था। कैंट पुलिस के अनुसार पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि सुबह मां से खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था लेकिन ऐसी उम्मीद नहीं थी कि शारदा यह खौफनाक कदम उठा लेगी। जितेंद्र की शादी चार साल पूर्व मई 2017 में मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के पूरन कोपा गांव की रहने वाली शारदा के साथ हुई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)