आजमगढ़: प्यार में पागल महिला दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार

Youth India Times
By -
0

प्रेमी युगल पुलिस हिरासत में
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला इश्क के चक्कर में अपने दो बच्चों व पति का मोह त्याग प्रेमी संग फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में महिला के पति ने बिहार प्रांत निवासी युवक के खिलाफ सिधारी थाने में शिकायत दर्ज कराई। फरार महिला व उसके प्रेमी को पुलिस वाराणसी जिले से हिरासत में लेकर दोनों को थाने लाई है।
सिधारी क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित पति संजय यादव ने बताया कि वह अपने पत्नी के साथ मुंबई में रहता था। वहीं उसकी पत्नी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। उसी कंपनी में काम करने वाले बिहार निवासी शुभम सिंह के साथ उसकी आंखें चार हो गईं और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। इसकी भनक उसे नहीं लग सकी। विगत 27 सितंबर को पत्नी मुंबई से घर आई मायके जाने की बात कहकर पैसे और जेवरात समेट वह बच्चों को मेरे पास छोड़कर चली गई। काफी दिनों तक पत्नी का पता न चलने पर पीड़ित ने सिधारी थाने में तहरीर दी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रेमी और महिला को वाराणसी से हिरासत में ले लिया और दोनों को थाने लाया गया। पीड़ित पति संजय यादव का आरोप है कि ने पहले पुलिस ने रुपए और गहने वापस दिलाने का वादा किया था। अब पुलिस उसे मात्र 50 हजार रुपए प्रेमी युगल से वापस दिलाने की बात कह रही है। पीड़ित संजय ने सिधारी थाना पुलिस पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)