विस उपाध्यक्ष चुनाव जीतकर भी टेंशन में भाजपा
By -
Tuesday, October 19, 2021
0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में दोनों ही दलों खासतौर पर समाजवादी पार्टी और भाजपा के कई विधायक इधर-उधर हुए हैं। जहां समाजवादी पार्टी का दावा है कि वह सत्तारुढ़ पार्टी के विधायकों में सेंध लगाने में कामयाब रही है। दूसरी ओर सत्तारुढ़ दल का कहना है कि सपा विपक्ष को एकजुट करने में नाकाम रही वर्ना उसके पास पूरे विपक्ष के 78 वोट होने चाहिए थे। वहीं कांग्रेस व बसपा के कुछ विधायकों के भाजपा और सपा में मतदान करने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
Tags: