भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया मां दुर्गा का प्रसाद
By -Youth India Times
Monday, October 25, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। श्री दुर्गा पूजा समिति यूनाइटेड क्लब बिल्थरारोड द्वारा रविवार की शाम एक भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत कर मां दुर्गा का प्रसाद ग्रहण किया। यूनाइटेड क्लब द्वारा आयोजित भंडारे की शुरुआत दुर्गा मां के दिव्य आरती से हुई। तत्पश्चात आयोजक मंडल द्वारा कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मां के दिव्य आरती में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से प्रशांत कुमार मंटू, सन्नी जायसवाल, संदीप जायसवाल, गुलाब चंद भोलू, सुनील कुमार टिंकू, के एल जायसवाल, ईश्वर चन्द जायसवाल, अशोक जायसवाल, मोनू मित्तल, कृष्णा मद्धेशिया, हरिप्रकाश मद्धेशिया, मंटू मल्ल, बलिराम जायसवाल, पवन जायसवाल, गगन जायसवाल, अमित सोनी, नीलेश दीपू, माखन लाल, शिवम जायसवाल, फरहान अहमद उर्फ काजू भाई आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में क्लब के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मधुलाला ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।