आजमगढ़: मथुरा से मेंहनगर पहुंची अक्षय पात्र की खाद्य सामग्री खाद्यान्न पाकर खिले गरीबों के चेहरे

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आज़मगढ़। श्रीकृष्ण नगरी मथुरा में संचालित समाजसेवी संस्था अक्षय पात्र के माध्यम से जिले के मेंहनगर क्षेत्र में भेजी गई तीन सौ पैकेट खाद्य सामग्री गुरुवार को गरीबों के बीच वितरित किए गए। खाद्यान्न पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।
संस्था द्वारा रामजन्मभूमि मामले में पैरवीकार जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता लालबहादुर सिंह के पैतृक गांव पंदहा में भेजी गई खाद्य सामग्री असहाय व गरीब परिवारों में वितरित की गई। इस बाबत श्री सिंह ने बताया कि उक्त खाद्यसामग्री अक्षय पात्र संस्थान द्वारा मेरे घर भेज दिया गया था जिसे आज वितरित किया गया है। मेंहनगर विकास खंड क्षेत्र के ग्रामपंचायत पंदहा निवासी लालबहादुर सिंह एडवोकेट की नवनिर्वाचित ग्रामप्रधान बहू वंदना सिंह की मौजूदगी में क्षेत्र के पंदहा ,दामा ,लौदह ईमादपुर ,ठोठिया ,बहादुरपुर ,अमौड़ा आदि गाँवो के गरीब परिवार व कोरोना काल के असहाय परिवारों को चिन्हित कर तीन सौ लोगो को खाद्य सामग्री बांटी गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी एसएन गुप्ता ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों को भोजन के लिए अन्न की कमी नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कोटेदार यदि राशनकार्ड पर राशन न देते हो तो तत्काल अपने ग्रामप्रधान को अवश्य बताएं। राशन न दिए जाने की शिकायत पर सम्बंधित कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इस मौके पर अधिवक्ता ओमप्रकाश सिंह, ग्राम दामा के प्रधान चन्द्रभूषण सिंह , ठोठिया ग्राम प्रधान राममूरत यादव , लौदह ईमादपुर प्रधान डब्बू सरोज ,अंशू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 17, April 2025