रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। घर के बाहर बर्तन की सफाई कर रही 16 वर्षीय किशोरी को वासना की आग में झुलस रहा वहशी युवक मुंह दबाकर उसे उठा ले गया। कामांध उसे अरहर के खेत में ले जाकर पीड़ित किशोरी के साथ जबरन मुंह काला कर फरार हो गया। पीड़िता की आपबीती सुनकर हैरान पिता ने बीते सोमवार को फूलपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। बुधवार की सुबह फूलपुर कोतवाल धर्मेंद्र कुमार पांडेय को जरिए मुखबिर सूचना मिली की नामजद आरोपी अपने घर पर मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्र के खुरासों गांव में आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी मनोज कुमार पाल पुत्र लालचन्द को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।