फिर पति ने पत्नी की प्रेमी से करा दी शादी, जानें पूरा मामला
By -
Friday, October 29, 20212 minute read
0
कानपुर। जाओ कोमल! आज से तुम्हारा प्रेमी ही तुम्हारा पिया है। अब खुश रहना। दोनों मिलकर अपनी नई दुनिया बसा लो। तुम भी यही चाहती थी। मैं अब तुम्हें इस बंधन से मुक्त करता हूं। यह कहते हुए बर्रा आठ निवासी पंकज शर्मा ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी पिंटू सिंह से करा दी। गोल मेडिकल चौराहे के पास आशा ज्योति केंद्र में शुक्रवार को अनूठा नजारा पेश हुआ। पति पंकज के सामने ही अपने प्रेमी के साथ पत्नी फेरे ले रही थी। प्रेमी को पाकर पत्नी तो निहाल हो गई थी मगर पति की आंखों के सामने 2 मई 2021 की वह घटना याद आ रही थी जब इसी कोमल के साथ उसने सात फेरे लिए थे। आज उसी कोमल का हाथ हमेशा के लिए पिंटू सिंह को दे दिया।
Tags: