मुबारकपुर कस्बे के नेवादा क्षेत्र की घटना रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर कस्बे के नेवादा मोहल्ला स्थित मदरसे के पीछे तालाब में शुक्रवार की सुबह 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव देख क्षेत्र में हलचल मच गई। मृतक एक दिन पूर्व शाम को अपने घर से निकला था और सुबह उसकी लाश तालाब से बरामद की गई। मुबारकपुर कस्बे के सरैया मुहल्ला निवासी 50 वर्षीय अली रजा पुत्र सज्जाद गुरुवार की शाम करीब 5.30 बजे घर से बाजार के लिए निकले थे। रात में जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में निकले लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह कस्बे के नेवादा मोहल्ले में जामिया अरबिया ऐनुल इस्लाम मदरसे के पीछे स्थित तालाब में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान अली रजा के रूप में की गई। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को उन्हें सुपुर्द कर दिया। मृतक के चार पुत्र व दो पुत्री बताए गए हैं।