आजमगढ़: पुलिस प्रताड़ना से तंग विधवा ने लगाई एसपी से गुहार
By -Youth India Times
Friday, October 22, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पैतृक संपत्ति को बेचकर परिवार सहित कई वर्षों से लापता बेटे को आपराधिक मामले में तलाश कर रही पुलिस उसकी विधवा मां और दो छोटे भाइयों को प्रताड़ित कर रही है। पुलिस की प्रताड़ना से आजिज आकर पीड़ित महिला ने शुक्रवार को शपथ पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक दरबार पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। मामला दीदारगंज थाने से जुड़ा बताया गया है। दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुवारा कला ग्राम निवासी मेहरुन्निशां पत्नी स्व. नासिर ने शपथपत्र के माध्यम से एसपी को अवगत कराया है कि उसके चार पुत्रों में सबसे बड़े सुफियान, इरफान, इरशाद एवं रहमान थे। इनमें सबसे बड़े सुफियान की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर का पुत्र इरफान से उसकी बुरी संगत के चलते हम लोगों ने नाता तोड़ लिया है। इरफान कुछ वर्ष पूर्व अपने हिस्से में मिली संपत्ति को बेचकर परिवार सहित फरार है। गांव और परिवार से भी उसका कोई रिश्ता नहीं है। अब मुकामी थाने की पुलिस अक्सर किसी आपराधिक कृत्य के सिलसिले में उसकी तलाश करते हुए गांव में आती है और हम निर्दाेष लोगों को परेशान करती है। सारी बातों से पुलिस को अवगत कराया गया लेकिन उनका उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र व शपथ पत्र के माध्यम से गुहार लगाई है कि बेटे की करतूतों की सजा परिवार को न दी जाए।