छ: जिलों के बीएसए का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। शासन ने पांच जिलों में नए बीएसए तैनात किए हैं। इनमें राज्य परियोजना कार्यालय में तैनात विशेषज्ञ संगीता सिंह को बीएसए कन्नौज, बीएसए हमीरपुर सतीश कुमार को बीएसए आगरा बनाया गया है। सहायक उप निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ देवेंद्र कुमार को बीएसए सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बाराबंकी दीपिका चतुर्वेदी को बीएसए संभल, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कानपुर देहात दिनेश कुमार को बीएसए संतकबीर नगर और वरिष्ठ प्रवक्ता डायट रायबरेली जय प्रताप सिंह को बीएसए गोंडा बनाया गया है। इनके अलावा शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय से संबद्ध वीरपाल सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट हाथरस, अमित कुमार सिंह को उप निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ और बीके शर्मा को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कानपुर देहात बनाया गया है। इसी तरह बीएसए सिद्धार्थनगर को उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पद पर भेजा गया है। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज राकेश श्रीवास्तव को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट हमीरपुर बनाया गया है। वरिष्ठ प्रवक्ता डायट लखनऊ अजय कुमार सिंह का संभल किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)