आजमगढ़ में फिर कोरोना की इंट्री, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
By -Youth India Times
Friday, October 22, 2021
0
आजमगढ़। बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य रहने से जहां डाक्टर और कर्मचारी राहत की सांस ले रहे थे। वहीं शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति के पाजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। सीएमओ डा. इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 2103 लोगों की जांच के लिए सेंपल लेकर भेजा गया था। शाम को आई जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति पाजिटिव पाया गया। हालांकि वह खतरे से बाहर है। उसका इलाज चल रहा। त्योहारों के बीच एक व्यक्ति के संक्रमित होने से एक बार फिर से बेचैनी बढ़ गई है।