आजमगढ़: फ्लोरेंस नाइटेंगल के पद चिन्हों पर चलकर अपने दायित्व का करें निर्वहन-सीएमओ

Youth India Times
By -
0

वेदांता स्कूल आफ नर्सिंग में कैंपिंग ओथ टेकिंग एवं लैंप लाइटिंग सेरिमनी का किया गया आयोजन



आजमगढ़। आज वेदांता स्कूल आफ नर्सिंग में कैंपिंग ओथ टेकिंग एवं लैंप लाइटिंग सेरिमनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आई एन तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल सीएमओ (नोडल अधिकारी) डॉ वाई के राय की गरिमामय उपस्थिति रही। सीएमओ द्वारा अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को नर्सिंग प्रोफेशन और उनके जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई गई। नर्सिंग पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को उनकी जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए सीएमओ ने अपने वक्तव्य के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उनको नर्सिंग की जननी कही जाने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने को कहा गया।
एडिशनल सीएमओ ने नर्सिंग पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं को उनकी जिम्मेदारियों और ड्यूटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कैंपिंग सेरिमनी के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाते हुए उनके जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। अंत में स्कूल की प्रिंसिपल ने आए हुए अतिथियों का अपने उद्बोधन में आभार व्यक्त किए तथा अंत में समारोह के समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन, डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं अध्यापक अध्यापिका गण तथा अन्य अतिथि गण भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)