''स्वच्छ भारत अभियान’’ के तहत सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से होने वाली हानि से लोगों को कराया गया अवगत
By -Youth India Times
Monday, October 25, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। देवेन्द्र पी0जी0 कालेज बिल्थरा रोड के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ’स्वच्छ भारत अभियान’’ के तहत सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को आगाह करने के लिए रविवार को भटपुरवा गांव में एक अभियान चलाया गया। जिसमें स्वंय सेवक, सेविकाओं द्वारा कालेज कैम्पस और कुसहा भटपुरवा ग्राम में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक एकत्रित किया गया। कायर्क्रम अधिकारी डा0 उमेश कुमार सिंह की अगुवाई मे हुए इस अभियान में स्वयंसेवकों द्वारा प्लास्टिक के गिलास, प्लेट, थैली इत्यादि अपशिष्टो को एकत्रित कर ग्राम सभा के प्रतिनिधि को नष्ट करने हेतु सुपुर्द किया गया। कायर्क्रम अधिकारी डा0 उमेश कुमार सिंह ने सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का प्रयोग न करने एवं सब्जी, फल तथा बाजार से कोई भी वस्तु खरीदने के लिए कपड़े के थैले का उपयोग करने की सलाह दी। कालेज कैम्पस की सफाई के दौरान महाविद्यालय के शिक्षक डा0 अरविन्द कुमार सिंह, डा0 विरेन्द्र सिंह, डा0 शिवाकान्त मिश्रा, डा0 ओमकार नाथ पाण्डेय, डा0 मुकेश कुमार झा, समरजीत बहादुर सिंह, श्री राम प्रताप चौरसिया आदि उपस्थित रहे।