आजमगढ़: दहेज में हेलमेट नहीं मिला इसलिए नहीं लगाते साहब

Youth India Times
By -
0

बाइक चालक का जवाब सुन हतप्रभ रहे एसपी यातायात
80 वाहन चालकों का काटा गया ई-चालान
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चेकिंग करने निकले एसपी यातायात बगैर हेलमेट बाइक का संचालन कर रहे बाइक चालक का जवाब सुन हतप्रभ रह गए। हेलमेट के संबंध में पूछे जाने पर बाइक चालक ने बताया की दहेज में बाइक तो मिली लेकिन हेलमेट नहीं तो हम क्या करें साहब। युवक का जवाब सुन वहां मौजूद लोगों के बीच हंसी का फौव्वारा फूट पड़ा।
यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए गुरुवार को अपने मातहतों के साथ शहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर निकले एसपी यातायात सुधीर जायसवाल हर्रा की चुंगी क्षेत्र में आईटीआई के समीप स्थित आटो रिक्शा स्टैंड के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उस रास्ते से गुजर रहे बगैर हेलमेट लगाए बाइक चालक को पुलिस ने रोका। एसपी यातायात ने युवक से हेलमेट न लगाने का कारण पूछा तो उसने जो जवाब दिया उसे सुनकर सभी हैरान रह गए। युवक की हाजिर जवाबी सुन उसे सख्त चेतावनी के साथ छोड़ा गया। इस दौरान वाहनों पर गलत नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने वाले 80 वाहन चालकों का ई- चालान काटा गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)