अखिलेश यादव से मिले रसड़ा विस के सपा नेता बदरूद्दुजा उर्फ बब्लू अंसारी
By -Youth India Times
Sunday, October 03, 20211 minute read
0
बताया मुखिया का संदेश - आम जनता के बीच में जाकर उनके दुख-सुख में शामिल होकर करें कार्य रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। जिले के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व. हाजी नुरुल बशर अंसारी के पुत्र रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता बदरूद्दुजा उर्फ बब्लू अंसारी ने लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने श्रीनाथ बाबा, रोशन शाह बाबा की गंगा जमुनी तहजीब के लिए विख्यात रसड़ा क्षेत्र की समस्याओं से भी उन्हें रूबरू कराया। श्री अंसारी ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संदेश में कहा कि आप जैसे और हमारे कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्रों में पार्टी के लिए दिन रात काम करना होगा। तभी हम सभी आने वाला 2022 में सपा का परचम प्रदेश में लहरायेगा। आप लोग इसी तरह आम जनता के बीच में जाकर उनके दुख-सुख में शामिल होकर कार्य करने का काम करें। साथ ही लोंगो की समस्याओं को भी सूचीबद्ध करें। ताकि सरकार बनने पर उत्तम प्रदेश, शहर, गांव और समाज की संकल्पना को साकार किया जा सके।