आजमगढ़: हत्या प्रयास के मामले में वांछित युवक गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, October 13, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने बुधवार को हत्या प्रयास के मामले में वांछित युवक को शहर के बिलरिया की चुंगी क्षेत्र से गिरफ्तार करने का दावा किया है। गौरतलब है कि चंडेश्वर स्थित श्रीदुर्गा जी पीजी कालेज परिसर में बीते चार अक्टूबर को छात्रों के दो गुटों में हिंसक संघर्ष हुआ। इस दौरान मारपीट में सिधारी क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी शुभम सिंह पर तमंचे से फायरिंग की गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। मौके पर मची भगदड़ के दौरान छात्रों ने फायर करने वाले गुट के दो युवकों को पकड़कर बुरी तरह मारापीटा। इस दौरान घायल एक युवक मौके से फरार हो गया। इस मामले में करनपुर निवासी शुभम सिंह के पिता ओमप्रकाश सिंह की तहरीर पर सिधारी थाने में मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के कोलौरा (शेख अहमदपुर) निवासी अभय यादव पुत्र दुर्गविजय समेत तीन नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बुधवार को इटौरा पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार सरोज को सूचना मिली कि उक्त मामले में वांछित एक आरोपी शहर के बिलरिया की चुंगी क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया मनोज यादव उर्फ मोनू पुत्र अशोक यादव बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा गांव का निवासी बताया गया है।