आजमगढ़: दारोगा को नहीं थी टापटेन अपराधियों की जानकारी, लाइन हाजिर

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। नवागत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य गुरुवार को जीयनपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। एसपी को अचानक थाना परिसर में देख मातहतों को मानो सांप सूंघ गया हो। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय के अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, पासपोर्ट रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, न्यायालय आदेश बुक, टाप टेन लिस्ट आदि अभिलेखों को जांचा-परखा। जनसुनवाई रजिस्टर तथा महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर पर दिनाकं 27 व 28 अक्टूबर की तिथि में कोई प्रार्थना पत्र अंकित नहीं किया गया था। थाना स्टाफ द्वारा लापरवाही किये जाने के कारण निरिक्षण के दौरान कई कमियां मिलीं। आकस्मिक निरिक्षण के दौरान एसपी ने वहां मौजूद वरिष्ठ उपनिरीक्षक केसर यादव से क्षेत्र के टाप 10 अपराधियों के बारे में जानकारी मांगी। इस बाबत अनभिज्ञता जाहिर करने पर उन्होंने दारोगा की लापरवाही माना और उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किए जाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय में वर्दी न पहने पर हेड मोहर्रिर महबूब आलम व आरक्षी गंगा सागर को ओआर से दण्डित किया गया। एसपी द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव हेतु उचित दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने मातहतों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायत व समस्या सुनकर तत्काल कार्यवाही करें। साथ ही मामले का त्वरित निस्तारण करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 17, April 2025