पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

Youth India Times
By -
0



देर तक डटे रहे बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी, एसएचओ उभांव व सीयर पुलिस चौकी प्रभारी
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। जनपद में शनिवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात जारी रहा। बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी, एसएचओ उभांव व सीयर पुलिस चौकी प्रभारी मय हमराह प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए देर रात तक डटे रहे।
जनपद में शुक्रवार दशमी से ही मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन जारी है। शनिवार को बिल्थरारोड नपं व आसपास के गांव की प्रतिमाएँ शाम को तुर्तीपार में प्रशासन द्वारा बनाए गए जलाशय में विसर्जन को ले जाये जाना प्रारम्भ हुआ। विसर्जन के पूर्व पूजा पंडाल के सदस्यों द्वारा मां की विधिवत आरती की गई। रंग विरंगी लाइटों की सजावट के साथ रेलवे चौराहा से प्रतिमाएं तुर्तीपार के लिए रवाना हुई। मां की प्रतिमाओं के पीछे उत्साहित युवा जयकारे के उद्घोष लगाकर नाचते झूमते चल रहे थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संग उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव, एसएचओ उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र व सीयर पुलिस चौकी प्रभारी सूरज सिंह मय हमराह शान्ति व्यवस्था के साथ प्रतिमाओं को सुरक्षित विसर्जन को साथ चल रहे थे। समाचार लिखे जाने तक प्रतिमाओं का देर रात तक तुर्तीपार में विसर्जन जारी था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)