महिला से लूट की घटना छिपाना सिपाही को पड़ा भारी, एसपी ने किया लाइन हाजिर
By -
Thursday, October 21, 2021
0
जौनपुर। बीते 13 अक्टूबर को सरपतहां के नजोपुर (गैरवाह) निवासी महिला से हुई लूट मामले में पुलिस चौकी सरायमोहिउद्दीनपुर पर तैनात सिपाही अमरजीत यादव को बुधवार की देरशाम पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने लाइन हाजिर कर दिया। घटना में सिपाही की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी।
Tags: