शादीशुदा प्रेमी के घर प्रेमिका ने डाला डेरा

Youth India Times
By -
0

थाने में दिन भर हुई पंचायत, प्रेमी ने दोनों को स्वीकारा
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका ने बेवफा प्रेमी के घर पहुंच डेरा डाल दिया। प्रेमी के साथ उसके घर पर रहने की जिद पर अड़ गई। प्रेमिका का तेवर देख प्रेमी फरार हो गया। प्रेमिका ने परेशान होकर पुलिस को सूचना दी। थाने पहुंच प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी।
एक गांव निवासी शादीशुदा प्रेमी ने मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार थाना अंतर्गत एक गांव की युवती से मोबाइल से कई महीने बात करता था। प्रेम परवान चढ़ने पर दोनों ने एक मंदिर में शादी रचा ली और आगरा जाकर रहने लगे। कई महीने साथ रहने के बाद प्रेमी प्रेमिका को छोड़कर भाग निकला। कुछ दिन बाद प्रेमिका प्रेमी का पता लगाते हुए मिर्जामुराद में प्रेमी के घर पहुंच गई। इस दौरान पता चला कि प्रेमी शादीशुदा और एक बेटी का बाप भी है। प्रेमिका का हंगामा देख प्रेमी भाग निकला। प्रेमी की पत्नी अपनी एक वर्षीय बेटी की दुहाई देकर पति को छोड़ने की विनती कर रही थी। उधर प्रेमिका डेरा डाले प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। खजुरी चौकी पर देर शाम तक पंचायत चलती रही। अंत में प्रेमी उसे भी अपने साथ रखने पर राजी हो गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)