रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज व निजामाबाद थाने की पुलिस ने सोमवार को गांजा व शराब की बरामदगी करते हुए अवैध कारोबार में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बिलरियागंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने सोमवार कि सुबह मुखबिर की सूचना के आधार पर नसीरपुर चौराहे के समीप गांजा के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग सवा किलोग्राम गांजा बरामद किया। पकड़ा गया आरोपी आरिफ पुत्र फतेह मोहम्मद क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में निजामाबाद थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार की रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान मोहम्मदपुर पुलिया के समीप शराब के अवैध कारोबार में लिप्त युवक को पकड़ा। उसके कब्जे से 25 शीशी शराब बरामद की गई। पकड़ा गया कारोबारी मोहन पुत्र दयाराम रानी की सराय क्षेत्र के बिशुनपुर गांव का निवासी बताया गया है। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।