आजमगढ़: ट्रक की चपेट में आने ग्राम पंचायत अधिकारी की मौत

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-धीरेन्द्र सिंह
आज़मगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद पकवाइनार तिराहा पर सुबह 10.30 बजे ग्लैमर सवार को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर मौके पर मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल।
जानकारी के अनुसार संदीप पुत्र राम सुमेर उम्र 38 वर्ष निवासी पैकौली थाना सिधारी ग्राम पंचायत अधिकारी हरैया खंड विकास पर तैनात थे सोमवार की सुबह आजमगढ़ शहर से हरैया खंड विकास पर जा रहे थे कि रास्ते में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद पकवा इनार तिराहे पर जुड़ने के लिए गाड़ी धीमी कर आगे बढ़े पीछे से आ रही ट्रक ने ग्लैमर बाइक सवार ग्राम पंचायत अधिकारी को रोक दिया, मौके पर ही मौत हो गई, वही स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे जीयनपुर कोतवाल दिनेश कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना पाकर दर्जनों की संख्या में विभागीय लोग जीयनपुर थाने पर पहुंच कर तहरीर सोविंद लाल सोनकर ने दी ट्रक चालक दुर्घटना के पश्चात ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मृतक ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप के पास 2 पुत्र एक पुत्री हैं वही उनकी पत्नी ममता का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)