रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दिन में दहेज हत्या के मामले में वांछित मृतका के पति को अजमतगढ़ तिराहे से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि जीयनपुर क्षेत्र के भरौली ग्राम निवासी 23 वर्षीय विवाहिता सिताबी देवी पत्नी संजय चौहान ने बुधवार की रात पारिवारिक कलह से आजिज आकर फोन पर अपने पिता से बात की और इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतका के पिता कैलाश चौहान निवासी ग्राम गड़ेरुवा थाना क्षेत्र मुबारकपुर ने ससुराल पक्ष के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह इस मामले में वांछित मृतका के पति संजय चौहान को अजमतगढ़ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।