वीडियो वायरल, पिटाई करने वाले युवक मौके से फरार, दिया तहरीर मऊ। शहर कोतवाली के अति व्यस्त आजमगढ़ मोड़ स्थित एक चाय की दुकान के पास खड़े भाजपा नेता रविन्द्र कुमार की शनिवार की अपरान्ह कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दिया। भाजपा नेता के पिटाई का वीडियो वायरल होते ही सनसनी फैल गई। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन पिटाई करने वाले आरोपित मौके से फरार हो गया। घटना के बाबत पीड़ित भाजपा नेता द्वारा शहर कोतवाली में नामजद तहरीर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। नगर क्षेत्र के अति व्यस्त आजमगढ़ मोड़ के पास शनिवार की अपरान्ह ढाई बजे के करीब भाजपा के पूर्व जिला मंत्री रविन्द्र कुमार चाय की दुकान पर खड़ा होकर चाय पी रहे थे। इस बीच दो-तीन की संख्या में दबंग किस्म के लोग आए और भाजपा नेता का कालर पकड़कर जमकर लातू-घूसों से पिटाई करने लगे। लगभग दस मिनट तक दबंगों द्वारा सरेआम भाजपा नेता की सरेआम पिटाई किए जाने से अफरा-तफरी मच गया और काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गया। लोगों की भीड़ देखकर लात-घूसों से पिटाई करने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। उधर सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस टीम भी भारी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। उधर सरेआम पिटाई के बाबत पीड़ित भाजपा नेता द्वारा शहर कोतवाली में एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दिया गया है। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।