रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। कोपागंज ब्लाक के ग्राम पंचायत हिकमा गाड़ा हरिजन बस्ती के मुख्य मार्ग के किनारे एक तरफ अवैध तरीके से चबूतरा बनाकर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने का कार्य सोमवार को किया जा रहा था । जैसे ही उक्त मामले की सूचना राजस्व कर्मियों को लगी तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची राजस्व विभाग की टीम व पुलिस ने तत्काल बनाये गये चबूतरे को तोड़वाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया और भविष्य मे ऐसा न करने की चेतावनी दिया। कोपागंज ब्लाक के ग्राम पंचायत हिकमा गाड़ा में सोमवार की सुबह हरिजन बस्ती के ग्रामीण एकाएक बड़ी संख्या में बटूर सड़क के मुख्य मार्ग के किनारे अवैध तरीके से चबूतरा बनाकर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी कर रहे थे । इस बात की जानकारी किसी ने हल्का लेखपाल को दी । जैसे ही इस बात की सूचना हल्का लेखपाल गौरव राय को लगी तो तत्काल मामले की सूचना थानाध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह व राजस्व निरीक्षक सत्येंद्र मिश्रा को दी । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ पहुँचे लेखपाल गौरव राय ने तत्काल चबूतरा तोडवाते हुए अतिक्रमण हटवाया व पुनः ग्रामीणों को चेताया कि भविष्य में ऐसे गलत काम की पुनरावृत्ति न करे अन्यथा कानूनी कार्यवाह तय है ।