रिपोर्ट-दिनेश कुमार पांडेय आज़मगढ़। जीयनपुर थाना क्षेत्र के विक्रम इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर का आज दोपहर 12:00 बचकर 10 मिनट पर शिक्षण कक्ष जो जर्जर हो चुका था आज अचानक एक कमरे की पूरी छत गिर गई। छत गिरने की आवाज सुनकर शिक्षण कार्य में लगे प्रधानाचार्य जालंधर कुमार के साथ शिक्षक अशोक कुमार, लोकेश कुमार, राजेश राम और परिचारक बेनी माधव राय, रामशरीख यादव पहुंचे। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि नहीं है। प्रधानाचार्य जालंधर कुमार ने बताया जर्जर भवन की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ को दिया गया है । बच्चों को उधर जाने से मना किया गया है और पूरे स्टाफ को ही उधर जाना मना था । उस वक्त बच्चे उधर नहीं थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता । बता दें कि विक्रम इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर में कुल 1325 बच्चे हैं और 35 का स्टाफ है ।आज भी दो पूर्ण रूप से जर्जर और 2 अल्प जर्जर भवन हैं। जिसकी सूचना प्रधानाचार्य द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ को दिया जा चुका है। मौसम खराब होने से बच्चे भी स्कूल में कम आए हुए थे अगर सभी बच्चे स्कूल में होते तो हादसा भी हो सकता था।