रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 पर सोमवार की सुबह बलिया शाहगंज पैसेंजर की चपेट में आने एक व्यक्ति का दोनों पैर कट गया। आनन-फानन में रेलवे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत इरशाद खां 56 पुत्र इलियास खां शहर कोतवाली क्षेत्र के काजी टोला का निवासी था। इरशाद सोमवार की सुबह सात बजे के करीब अपनी लडकी को मऊ रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर चढ़ाने के लिए गया था। ट्रेन पर बैठाकर वापस घर लौट रहा था।इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर बलिया शाहगंज पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट कर अलग हो गया आनन-फानन में आरपीएफ ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनके इलाज के दौरान मौत हो गई।