आजमगढ़: सुभासपा बंद करेगी भाजपा का दरवाजा, सपा लगाएगी ताला-अखिलेश यादव
By -Youth India Times
Wednesday, October 27, 2021
0
अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने भरी हुंकार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वें स्थापना दिवस पर पार्टी द्वारा मऊ जिले में आयोजित जनसभा में चुनावी गठबंधन की घोषणा के बाद बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर दम भरा। भासपा से गठबंधन के बाद सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि सुभासपा भाजपा की सत्ता का दरवाजा बंद करेगी और सपा उसमें ताला लगाएगी। मऊ जिले में सुभासपा की जनसभा को संबोधित करने के बाद जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन परिसर में हेलीकाप्टर से पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने पिछले चुनाव में भाजपा का दरवाजा खोला था, अब वही दरवाजा बन्द करेंगे। इसके बाद सपा दरवाजे में ताला लगाएगी। बुधवार की दोपहर आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव दो दिन प्रवास करेंगे। प्रथम दिन सपा के पदाधिकारियों से सर्किट हाऊस में मुलाकात कर चुनावी रणनीति तय करेंगे। इसके बाद गुरुवार को वह शहर से सटे अनवरगंज स्थित इंटर कालेज में जिले के 130 मेधावियों को लैपटॉप का वितरण करेंगे। पुलिस लाइन हैलीपैड पर मीडिया से बातचीत के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के साथ सपा का गठबंधन इतिहास रचेगा और साथ में लड़कर यूपी को बचाने का काम होगा। मऊ की महारैली में उमड़े जनसैलाब में जो उत्साह देखने को मिला वह निर्णायक साबित होगा। अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग बाबा साहब के विचारधारा को बचाना चाहते हैं, वह सभी आए हुए थे। यह गठबंधन प्रदेश की खुशहाली व बदलाव के लिए है। अखिलेश ने कहा कि जिस तरह से मऊ में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी उससे साफ दिख रहा है कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। अपने संसदीय क्षेत्र में न आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे लिए आजमगढ़ व इटावा एक जैसा है। यह सरकार बनाने का चुनाव है। आजमगढ़ हमारे लिए नया नहीं है। पूर्वांचल की जनता अपने सम्मान को समझती है, और इस बार के विधानसभा के चुनाव में भाजपा का सफाया होगा। भाजपा के समर्थन से सपा दलित, शोषित और पिछड़े वर्ग का भरपूर समर्थन पाएगी।