आजमगढ़: दस माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा दहेज हत्यारोपी
By -Youth India Times
Sunday, October 31, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कप्तानगंज थाने की पुलिस ने रविवार को दिन में दहेज हत्या के मामले में वांछित आरोपी को घटना के दस माह बाद कौड़िया बाजार से गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि अंबेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज थाना अंतर्गत सोल्हवा ग्राम निवासी सीताराम पुत्र वंशू ने कप्तानगंज थाने में बीते वर्ष 30 दिसंबर को दहेज के लिए पुत्री की हत्या कर शव को नहर किनारे फेंक देने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपी दिनकर उर्फ सूरज पुत्र स्व. चंद्रभान घटना के बाद से फरार चल रहा था। रविवार को दिन में थाना प्रभारी कप्तानगंज बिंद कुमार को सूचना मिली कि आरोपी दिनकर उर्फ सूरज क्षेत्र के कौड़िया बाजार में मौजूद है। पुलिस दिन के करीब 12 बजे बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद दहेज हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी कप्तानगंज क्षेत्र के जलालपुर जगनंदनपट्टी गांव का निवासी बताया गया है।