शोभायात्रा के दौरान पूरा नगर जय श्रीराम के नारे से हुआ गुंजायमान रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। बिल्थरारोड नपं के हृदय स्थली रामलीला मैदान में श्री रामलीला समिति द्वारा रामलीला का मंचन जारी है। अष्टमी को श्रीराम की बारात नगर में निकाली गई। एक तरफ भव्य रुप से सजे दुर्गा पंडाल तो दूसरी तरफ नगर में निकली श्रीराम की बारात लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इस मर्तबा श्री राम की बारात के दौरान चारों भाई प्रदुषण रहित बैट्री चालित आटो पर नगर भ्रमण करते नजर आए उनके पीछे विश्वामित्र व अन्य बारातियों की सवारी चल रही थी। श्रीराम की शोभायात्रा के दौरान पूरा नगर श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हो गया था। दुर्गा पूजा के दौरान नगर व क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए उपजिलाधिकारी बिल्थरारोड सर्वेश यादव व एसएचओ उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के साथ चक्रमण करते नजर आए।