आजमगढ़: टहलने निकले दो युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल
By -Youth India Times
Friday, October 01, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र में जिवली बाईपास मार्ग पर शुक्रवार की भोर में टहल रहे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक अपनी चपेट में लेते हुए निकल गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक और घायल दोनों जौनपुर जिले के निवासी बताए गए हैं। जनपद की सीमा से सटा जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाने का चोरसंड गांव स्थित है। इसी गांव के 20 वर्षीय कौशल पुत्र राजेंद्र विश्वकर्मा और 22 वर्षीय आदित्य पुत्र लक्ष्मी विश्वकर्मा शुक्रवार की भोर में रोज की तरह टहलने के लिए निकले थे। टहलते हुए दोनों बरदह थाने के जिवली बाजार स्थित बाईपास मार्ग पर पहुंचे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहा ट्रक दोनों को अपनी चपेट में लेते हुए निकल गया। इस हादसे में कौशल विश्कर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आदित्य विश्कर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल का जौनपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है।