चेकिंग के दौरान बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, सिपाही घायल

Youth India Times
By -
0

वारदात के बाद असलहाधारी बाइक सवार एक दर्जन बदमाश भागने में रहे सफल
सीतापुर। सीतापुर में रविवार तड़के चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां बरसाईं, ऐसे में एक आरक्षी घायल हुआ। आत्मरक्षार्थ गोली चलाने पर पुलिस टीम के अन्य सदस्य बच सके। वारदात के बाद असलहाधारी बाइक सवार एक दर्जन के करीब बदमाश भागने में सफल रहे। घटना बिसवां कोतवाली क्षेत्र में साण्डा इलाके में घटित हुई है।
बताते हैं कि साण्डा चौकी इंचार्ज रामचन्द्र यादव हमराह फोर्स के साथ इलाके में चेकिंग कर रहे थे। रविवार तड़के करीब चार बजे तीन बाइकों पर सवार बदमाश आते हुए दिखाई दिए, इन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने गोलियां चला दीं। ऐसे में बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों से हमराह आरक्षी समरजीत छर्रे लगने से घायल हो गया। पुलिस ने टीम ने भी कई राउण्ड फायरिंग की, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। अफराफरी के बीच घायल आरक्षी समरजीत को मुख्य आरक्षी सतीश चन्द्र यादव और आरक्षी संदीप यादव की मदद से उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया, उधर सूचना पाकर मौके पर आसपास थानों की पुलिस पहुंच गई। घेराबंदी और तलाश के बावजूद लुटेरे पकड़े नहीं जा सके हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)