प्रेम प्रसंग में युवक को उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
0

मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भार गांव से 28 अक्टूबर की रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए युवक का शव शनिवार को अपराह्न गांव स्थित एक कुए से पुलिस ने बरामद किया। गांव का ही एक युवक प्रेमप्रसंग को लेकर दिलीप पांडेय की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया। और शव को कुएं में डाल दिया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर सीओ नगर धनंजय मिश्र, प्रभारी निरीक्षक रामसिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। घटना को लेकर पूरे गांव में सन्नाटा छा गया, वही युवक के परिजनों का रोते रोते हाल बेहाल हो गया।
जानकारी के अनुसार सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भार गांव निवासी रामाश्रय पांडेय का 22 वर्षीय लड़का दिलीप पांडेय 28 अक्टूबर की रात्रि में 9.00 बजे घर से यह कह कर गया कि वह अभी दुकान से आ रहा हूँ। लेकिन वह रात्रि में वापस घर नहीं लौटा, परिजन दूसरे दिन सुबह होते ही दिलीप पांडेय की खोजबीन शुरू किया लेकिन उसका कही पता नहीं चला। पड़ोस के लड़को ने रामाश्रम पांडेय को बताया कि दिलीप पांडेय को मिर्जापुर गांव के पास रात्रि में छोडे है। दोपहर बाद तक दिलीप पांडेय का पता न चलने पर उसके पिता रामाश्रय पांडेय ने सरायलखंसी थाने मे लडके के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। रामाश्रम पांडेय के बताने पर पुलिस गांव के ही युवक योगेश शर्मा को पूछताछ के लिए पकडकर थाने ले गई। पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ किया तो युवक ने प्रेमप्रसंग को लेकर कुल्हाड़ी से मारकर दिलीप पांडेय की हत्या कर शव को कुए मे डालने की बात बताया। पुलिस उसकी निशानदेही पर गांव स्थित एक कुए से शनिवार को अपराह्न दिलीप पांडेय का शव लोगों की उपस्थिति में निकाला गया। मौके पर पहुंचे रामाश्रय पांडेय ने अपने लड़के दिलीप पांडेय की पहचान किया। युवक का शव मिलते ही उसके परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों के बीच में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सरायलखंसी राम सिंह ने बताया कि अभी वह घटनास्थल पर युवक का शव निकलवाने में व्यस्त हैं, बाद में हत्या के कारणों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)