प्रेम प्रसंग में युवक को उतारा मौत के घाट
By -
Saturday, October 30, 2021
0
मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भार गांव से 28 अक्टूबर की रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए युवक का शव शनिवार को अपराह्न गांव स्थित एक कुए से पुलिस ने बरामद किया। गांव का ही एक युवक प्रेमप्रसंग को लेकर दिलीप पांडेय की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया। और शव को कुएं में डाल दिया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर सीओ नगर धनंजय मिश्र, प्रभारी निरीक्षक रामसिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। घटना को लेकर पूरे गांव में सन्नाटा छा गया, वही युवक के परिजनों का रोते रोते हाल बेहाल हो गया।
Tags: