आजमगढ़: फोन पर पिता से बात कर विवाहिता ने लगा ली फांसी
By -Youth India Times
Thursday, October 07, 2021
0
पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। ससुराल में दी जा रही प्रताड़ना से आजिज आकर विवाहिता ने बुधवार की रात मोबाइल फोन पर आपबीती अपने पिता से बताई और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पाकर बेटी की ससुराल पहुंचे पिता ने जीयनपुर कोतवाली में ससुराल पक्ष पर दहेजहत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गरेड़ुआ ग्राम निवासी कैलाश ने बीते वर्ष 28 जून को अपनी पुत्री सिताबी (23) की दहेज रहित शादी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली निवासी संजय के साथ की थी। आरोप है कि विवाह के बाद कुछ समय तो ठीक गुजरा लेकिन बाद में ससुराल पक्ष ने दहेज में दो लाख रुपए और अपाचे बाइक की मांग सिताबी के मायके वालों से कर दी। ससुराल में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। प्रताड़ना से आजिज आकर बुधवार की शाम जब सिताबी ने विरोध किया तो मामला मारपीट तक पहुंच गया मजबूर हुई विवाहिता ने मोबाइल फोन पर आपबीती अपने पिता को बताई पिता कैलाश का कहना है कि फोन पर उसने दामाद व उसके परिजनों से बात की और गुरुवार को ससुराल से बेटी को विदा कराकर मायके लिए आने की बात कही थी। बताते हैं कि इसके बाद सिताबी ने रात करीब 10.30 बजे घर में फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला जीयनपुर कोतवाल दिनेश यादव रात में ही मौके पर पहुंच गए। जानकारी पाकर मायके वाले भी दर्जनों की संख्या में मौके पर आ गए। पिता कैलाश मैं ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर गर्भवती बेटी को मार डालने का आरोप लगाया है। मृतका तीन भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ी थी।