आजमगढ़: फरिहां मेले में हुड़दंग करने वाले आठ युवक धाराए
By -Youth India Times
Saturday, October 30, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दशहरा के अवसर पर जनपद के निजामाबाद क्षेत्र के सबसे बड़े मेले में शुमार फरिहां का मेला शुक्रवार को सकुशल संपन्न हो गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के अनुपालन में जुटी पुलिस ने मेले में शराब के नशे में हुड़दंग करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया। पुलिस ने सभी का शांति भंग की धारा में चालान किया। पकड़े गए आरोपियों में क्षेत्र के खुदादादपुर ग्राम निवासी सचिन कुमार, असीलपुर निवासी गुलाम यादव, फत्तनपुर निवासी राकेश कुमार व सुनील कुमार, इब्राहिमपुर निवासी शिवकुमार, रानीपुर निवासी अनिल तथा फरिहां बाजार निवासी मोनू व सुनील प्रजापति बताए गए हैं।