फ्री राशन मिलने का बदला नियम, नहीं मिलेगा मुफ्त में चावल
By -Youth India Times
Saturday, October 02, 20211 minute read
0
जानिए अब कितना मिलेगा गेहूं लखनऊ। अक्टूबर और नवम्बर महीने में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्त्योदय कार्डधारकों को पहले चरण में प्रति यूनिट पांच किलोग्राम फ्री राशन दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सिर्फ गेहूं मिलेगा। अंबेडकर नगर के जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि यदि कोई भी विक्रेता खाद्यान्न का वितरण नहीं करता है तो लाभार्थी इसकी शिकायत डीएसओ व एसडीएम से कर सकते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम जीकेएवाई) के तहत इस महीने कार्डधारकों को केवल गेहूं का फ्री वितरण किया जाएगा। चावल नहीं मिलेगा। हालांकि कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन ही मिलेगा। इसमें तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल के स्थान पर पूरा पांच किलो गेहूं ही वितरित किया जाएगा। योजना के तहत पहले चक्र में पांच से 15 अक्तूबर तक राशन का निरूशुल्क वितरण होगा। पीएमजीकेएवाई के तहत अत्योदय और पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को जुलाई से नवम्बर तक हर माह प्रति यूनिट पांच किलो फ्री राशन दिया जा रहा है। अभी तक कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल निरूशुल्क दिया जा रहा था। लखनऊ के डीएसओ सुनील कुमार सिंह बताते हैं कि पीएमजीकेएवाई के तहत इस माह प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं वितरित किया जाएगा। नवम्बर माह में भी यही व्यवस्था लागू रहेगी। वितरण पांच तारीख से शुरू होगा।