जली या जलाई गई, पुलिस जांच में जुटी आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरा दुलार निवासी विजय पाल ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर नलकूप पर खड़ी बाइक जला देने का आरोप लगाया है। विजय का कहना है कि गुरुवार की शाम अपने खेत के पास एक नलकूप पर मोटरसायकिल खड़ी कर कुंवर नदी की ओर गए थे। उसी बीच बाइक जलने लगी। दौड़कर पास आया तो दो-तीन लोग मोटर साइकिल से भाग रहे थे। हल्का दारोगा सुशील दुबे ने बताया गया कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।