झाड़-फूंक के चक्कर में आरोपी के घर पहुंचा था मृतक रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में शनिवार की रात झाड़-फूंक के चक्कर में तांत्रिक के घर परिजनों के साथ आए युवक को ओझा ने कमरे में पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा मुक्त कराए गए घायल युवक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा श्रीनगर गांव निवासी अमरजीत यादव की मानसिक हालत विगत तीन माह खराब चल रही थी। किसी माध्यम से उसके परिजन कंधरापुर थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी ओझा रामअवतार से मुलाकात किए। उसने झाड़-फूंक से पीड़ित को समस्या से निजात दिलाने को कहा। इसके बाद अमरजीत को सप्ताह में कम से कम तीन बार झाड़ फूंक के लिए बुलाया जाता था। आरोप है कि ओझा तीन माह में झाड़-फूंक के नाम पर पीड़ित के परिवार से लगभग 50 हजार रुपए ले चुका था। ओझा के बुलावे पर शनिवार की शाम रामकवल यादव अपने पुत्र अमरजीत और नाती रवि के साथ रामअवतार के घर पहुंचे। रामकवल के अनुसार ओझा ने पूजा-पाठ किया और रात 11 बजे हमें भोजन के लिए बाहर भेज दिया। पुत्र अमरजीत और नाती को द्वितीय तल पर कमरे में सोने के लिए कहा गया। बताते हैं कि अचानक ओझा अपने साथियों के साथ अमरजीत को लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगा। साथ रहे नाती का आग्रह भी ने ओझा ने अनसुना कर दिया। इसके बाद अमरजीत को घसीटते हुए छत से नीचे उतारा गया और पेड़ में बांधकर उसे फिर मारापीटा जाने लगा। यह देख किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। रात में मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को मुक्त कराकर उसे जिला अस्पताल ले गई। डाक्टर द्वारा हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। नीजी अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पिता ने ओझा के खिलाफ कंधरापुर थाने में मारपीट कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ओझा की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।