आजमगढ़: मूर्तियों के आस-पास छोटे-छोटे बच्चे बच्चे बच्चियों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी

Youth India Times
By -
0

अतरौलिया के तीन दिवसीय मेले में उमड़ी लोगों की भीड़
रिपोर्ट-शुभम मद्धेशिया
आजमगढ़। अतरौलिया कस्बा में चल रहे तीन दिवसीय मेले में मां दुर्गा की मूर्ति नवयुवक दल, गोला क्षेत्र, हनुमानगढ़ी, मुसाफिर चौक स्टेशन रोड, शंकर त्रिमुहानी, जायसवाल त्रिमुहानी, बब्बर चौक, बैंक रोड, बालक दास बाबा मंदिर, थाना रोड स्थित दुर्गा मंदिर, राम जानकी मंदिर, हनुमानगढ़ी आदि दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा की मूर्तियों की स्थापना की गई । जिसमें जगमगाती दूधिया रंग की रोशनी जगह-जगह लोगों को मुग्ध कर देती रही।
वही गोला क्षेत्र में मूर्तियों के आस-पास छोटे-छोटे बच्चे बच्चे बच्चियों की झांकी लोगों को आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं राम, लक्ष्मण, सीता की मूर्ति की झांकी निकाली गई। जो कस्बे के राम जानकी मंदिर से निकलत कर दुर्गा चौक थाना रोड, बब्बर चौक, शंकर त्रिमुहानी, जायसवाल त्रिमुहानी, स्टेशन रोड होते हुए गोला क्षेत्र, नवयुवक दल से होकर राम जानकी मंदिर पहुंची। कस्बे के महिलाए व पुरुष झांकी पर बैठे भगवान राम, लक्ष्मण व सीता जी की पूजा अर्चना किये । उसके बाद झांकी को राम जानकी मंदिर पर समाप्त कर दिया गया ।
नगर पंचायत में बने पूजा पंडाल रंग बिरंगी लाइटों के जगमगाहट से चकाचौंध हो गया। पूरा नगर रोशनी से नहा उठा । नगर के बब्बर चौक, स्टेशन रोड, रोडवेज, थाना रोड, गोला क्षेत्र आदि की प्रतिमाएं चर्चा में रहीं । उसके बाद महिला पुरुष व बच्चों ने जगह जहां बनी दुर्गा प्रतिमा का पूजन अर्चन किया और मेले का लुफ्त उठाया । कोरोना की मार के चलते मेले में भीड़ की कमी रही । वहीं दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकानदारी महंगाई की वजह से फीकी रही थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप बाजपेई सहित अन्य पुलिसकर्मी ड्यूटी में मुस्तैद रहे । मेला के आयोजक कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह व पुलिस व्यवस्था को हार्दिक बधाई दी । वही महिला कांस्टेबल को भी सराहा और मेला के दिन पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रही। विद्युत की सजावट एवं झालरों की चकाचौंध से पूरा नगर दुल्हन की तरह सजा नजर आया। भक्त देवी के गीत पर झूमते नजर आए। भक्ति गीतों से पूरा नगर पंचायत गुंजायमान रहा पूरा नगर पंचायत अतरौलिया दुर्गा में हो गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)