आजमगढ़: न्यायिक अभिरक्षा में जेल गया दुष्कर्म आरोपी
By -Youth India Times
Wednesday, October 06, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज थाना पुलिस ने बुधवार को दुष्कर्म के मामले में वांछित जौनपुर जनपद निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया। दीदारगंज थाना प्रभारी हिरेंद्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ बुधवार की सुबह क्षेत्र के फुलेश चौराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दुष्कर्म के मामले में वांछित युवक क्षेत्र के शेखवलिया गांव निवासी अपने ननिहाल वालों से मिलने के लिए आया है और इस समय वह सुघरपुर तिराहे पर मौजूद है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची, जिन्हें देख वहां मौजूद आरोपी भागने का प्रयास किया लेकिन उसे घेर कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपी रोहित चौहान उर्फ रोहन पुत्र जितेंद्र चौहान जौनपुर जिले के लाईन बाजार थानांतर्गत मुरादगंज गांव का निवासी बताया गया है। न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया।