सिपाही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की लालटेन की फोटो, भाजपा कार्यकर्ता भड़के
By -
Monday, October 11, 2021
0
कुशीनगर। कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाने में तैनात एक सिपाही ने बिजली सप्घ्लाई को लेकर एक सोशल मीडिया ग्रुप में लालटेन का फोटो पोस्घ्ट कर दिया। इस ग्रुप से बिजली निगम के कर्मचारी और क्षेत्र के आम लोग जुड़े हैं। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए हैं। कार्यकर्ताओं ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में तैनात यह सिपाही सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर आमजन को भटकाने का प्रयास कर रहा है। आम लोगों और बिजली कर्मचारियों के ग्रुप में सिपाही ने लालटेन की तस्वीर डालकर एक सवाल नाम से कैप्शन दिया था। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इससे सरकार की छवि धूमिल हुई है।
Tags: