आजमगढ़: एसडीएम ने दो दुकानों का काटा चालान

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार द्वारा मंगलवार को नगर पंचायत जीयनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्डवार सफाई कर्मियों की हाजिरी लगवाई। जिसमें कई कर्मचारी नदारत मिले। वहीं दो दुकानों पर पॉलीथिन मिलने पर उनका चालान कटवाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही जीयनपुर नगर पंचायत से अतिक्रमण को हटाया जाएगा। एसडीएम ने 11 वार्डों में से आठ वार्डों का पैदल ही भ्रमण किया। सर्वप्रथम बाजार खास वार्ड के नूरी मस्जिद से निरीक्षण करना शुरु किया। आजाद नगर और नौसहरा वार्ड में सड़क पर पानी लगा देख पूछा कि इसकी जिम्मेदारी किसकी है। खानकाह बहरामपुर वार्ड में बने शौचालय में सफाई कर्मी परिवार के साथ रह रहा था। जिसे देखकर एसडीएम ने कहा कि परिवार को तत्काल हटाओ, केवल एक ही कर्मचारी रहेगा। बाजार खास, जामेतुल बनात, हसनपट्टी, सब्जी मंडी आदि वार्डों का निरीक्षण किया तो पांच जगहों पर अतिक्रमण देख उसे हटवाने के साथ ही पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार यादव से पूछा कि अतिक्रमण हटाने के लिए आज तक क्या कार्रवाई की गई। साथ ही एसडीएम ने कहा एक सप्ताह के अंदर नगर पंचायत से अतिक्रमण हट जाना चाहिए। अगर कहीं मेरी आवश्यकता तो उससे अवगत कराएं, लेकिन हर हाल में अतिक्रमण हटना चाहिए। नाली के पार कोई भी दुकान नहीं लगनी चाहिए। कुछ दुकानों के सामने पॉलिथीन और त्रिपाल लगाकर लोग पटरियों पर अतिक्रमण किए थे। जिसे हटाने का सख्त निर्देश दिया। दो दुकानों पर पॉलीथिन मिलने पर एक-एक हजार का चालान काटा। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव, वरिष्ठ लिपिक एकलाख अहमद, नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)