आजमगढ़: कानून के शिकंजे में फंसा नशे का इंजेक्शन लगा कर दुष्कर्म करने वाला
By -Youth India Times
Wednesday, October 06, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस ने नशे का इंजेक्शन लगा कर दुष्कर्म करने तथा इस कुकृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को बुधवार की सुबह सोफीपुर पुलिया के समीप से गिरफ्तार किया है। अहरौला थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने निजामाबाद थाने में बीते 21 सितंबर को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता का आरोप है कि निजामाबाद क्षेत्र के मुस्लिमपट्टी ग्राम निवासी डा. मिर्जा अरबाज बेग पुत्र मिर्जा अरशद बेग ने उसे नशे का इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद आरोपी ने अर्द्धअचेत अवस्था में रही पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना लिया। इस घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। साथ ही उसका मोबाइल फोन छीन लिया। निजामाबाद थाने में आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके अनुपालन में थानाप्रभारी निजामाबाद यादवेंद्र पांडेय ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सहयोगियों के साथ दबिश का क्रम जारी रखा। बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी डा. मिर्जा अरबाज बेग क्षेत्र के सोफीपुर नहर पुलिया पर मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया गया।