बिल्थरारोड से दिल्ली तक एसी बस के संचालन से क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर
By -Youth India Times
Tuesday, October 05, 2021
0
नपं अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। बिल्थरारोड तहसीलवासी भी अब एसी लग्जरी बस से दिल्ली तक की यात्रा का लुफ्त उठा सकेंगे। सोमवार को नपं अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त व जिला पंचायत सदस्य जनार्दन यादव ने उक्त बस को हरी झंडी दिखाकर बेल्थरारोड बस स्टैंड मार्ग से रवाना किया। एसी बस के संचालन से क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है। लग्जरी बस से सफर करने के लिए बिल्थरा वासियों को 65 किमी दूर की यात्रा कर जिला मुख्यालय जाना पड़ता था। जिससे उनको समय के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता था। परन्तु उन्हें सोमवार को इस दिक्कत से उस समय छुटकारा मिल गया जब एक नई लग्जरी बस का संचालन प्रारम्भ हुआ। बस को नपं अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य द्वारा बकायदा हरी झंडी दिखाकर बिल्थरारोड से दिल्ली तक की यात्रा के लिए रवाना किया गया। वाहन संचालक उमाशंकर यादव ने बताया कि बस बिल्थरारोड से चल कर आज़मगढ़, फैजाबाद, लखनऊ, आगरा होते हुए दिल्ली को जाएगी।