आजमगढ़: प्रधान व पंचायत अधिकारियों से होगी एक लाख की रिकवरी
By -Youth India Times
Saturday, October 09, 2021
0
विकास कार्य के नाम पर हुई थी धन की बंदरबांट रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेंहनगर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर इन दिनों सुर्खियों में है। गांव के प्रधान व दो अन्य पंचायत अधिकारियों ने विकास कार्य के नाम पर एक लाख रुपए सरकारी धन की बंदरबांट कर लिया। इसकी पुष्टि हो जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित लोगों से गबन की गई धनराशि की रिकवरी का निर्देश दिया है। मेंहनगर तहसील क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के प्रधान अनिल कुमार यादव के साथ ही ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार एवं ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार इन मिलीभगत से विकास कार्य के नाम पर मजदूरों की मजदूरी एवं स्टेशनरी के नाम पर 99 हजार रुपए ग्राम प्रधान के बैंक खाते में मंगा लिए गए। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत की गई प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव ने मामले की जांच के लिए टीम गठित किया जांच टीम ने प्रधान व पंचायत अधिकारियों पर लगाए गए आरोप को सही पाया जांच आख्या रिपोर्ट के आधार पर जिला अधिकारी राजेश कुमार ने इस मामले में कार्रवाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दुबे को निर्देशित किया डीपीआरओ लालजी दुबे के अनुसार गबन की गई धनराशि से ग्राम पंचायत अधिकारी ने 5000 रुपए, ग्राम विकास अधिकारी ने 44000 तथा शेष रकम ग्राम प्रधान ने आपस में बांट लिए हैं। डीपीआरओ ने विकास कार्य के नाम पर धांधली करने वाले आरोपियों से रिकवरी करने के साथ ही अन्य कानूनी प्रक्रिया अमल में लाए जाने की बात कही है।