आजमगढ़: महाराजा अग्रसेन की जयन्ती पर निकाली गई झांकी

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट आजमगढ़ द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत चार दिवसीय महाराजा अग्रसेन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।जयंती समारोह के प्रथम दिन आज प्रातः अग्रसेन चौराहा से महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत हुई। तत्पश्चात श्री बालक दास मंदिर गुरु घाट, श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज व श्री अग्रसेन महिला महिला महाविद्यालय आजमगढ़ में स्वजातीय बंधुओं के साथ हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम विधि विधान से किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, अजय अग्रवाल इंद्रलोक, सुमित अग्रवाल, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, अनूप कुमार अग्रवाल, मनीष रतन अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल लड्डू, सुनील कुमार अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अतुल कुमार अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, गगन अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अशोक अग्रवाल उपस्थित थे। आज द्वितीय चरण में महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा दोपहर में अग्रसेन चौराहे से प्रारंभ हुई जो नगर भ्रमण करते हुए श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में समाप्त हुई। महाराजा अग्रसेन जी के 18 गोत्रो के साथ सजी यह सजीव झांकी सभी का मन मोह रही थी। झांकी में जहां एक तरफ महाराजा अग्रसेन जी अपनी धर्मपत्नी माधुरी के साथ चल रहे थी। वही दूसरी तरफ अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी सभी को अपना आशीर्वाद दे रही थी। इस शोभायात्रा में लता अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, छाया अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, बिंदु अग्रवाल, इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य व महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निशा यादव तथा दोनों विद्यालयों के बच्चे व समाज के सभी लोग शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)