रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के महुला पुलिस चौकी के समीप मंगलवार की दोपहर रोडवेज बस की चपेट में आ जाने से घायल साइकिल सवार ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। रौनापार थाना क्षेत्र के गांधीनगर गांगेपुर ग्राम निवासी 55 वर्षीय सलीम पुत्र दरगाही मंगलवार की दोपहर साइकिल से अपने घर जा रहा था। दोपहर करीब डेढ़ बजे महुला पुलिस चौकी के समीप वह राप्तीनगर डिपो की जनरथ बस सेवा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की मदद से घायल को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में रौनापार थानाप्रभारी अखिलेश पांडेय का कहना है कि परिजनों से तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।