रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरईपुर (धनछुला) गांव के समीप बुधवार की रात ट्रक से कुचलकर 38 वर्षीय गल्ला व्यवसायी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इसरापार रामगढ़ ग्राम निवासी 38 वर्षीय रामविजय गुप्ता पुत्र स्व. लालचंद गुप्ता गल्ले का व्यवसाय करते थे। बुधवार को दिन में वह व्यवसाय के सिलसिले में मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में गए थे। वहां से देर शाम वापस लौटते समय राम विजय ने फोन पर स्वयं के वापस आने की जानकारी अपने भाई राकेश को दी और उन्हें वाहन सहित नरईपुर गांव के पास बुलाया। भाई को लेने के लिए राकेश घर से बाइक लेकर चल दिए। बताते हैं कि राकेश अभी नरईपुर गांव से 100 मीटर पहले ही पहुंचे थे कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से रामविजय की मौत हो गई। दुर्घटना स्थल पर पहुंचे राकेश ने मृतक की पहचान अपने भाई के रूप में की। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं।