आजमगढ़: भतीजे की हत्या के इरादे से आया चाचा गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, October 08, 2021
0
आरोपी के कब्जे से तमंचा बरामद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दिन में जमीन विवाद के चलते भतीजे की हत्या के इरादे से आए कलियुगी चाचा को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गंभीरपुर क्षेत्र के कटघर ग्राम निवासी संतोष कुमार पुत्र मंगरु राम मोबाइल फोन के जरिए पुलिस को सूचना दी कि जमीनी रंजिश के चलते उसकी जान के दुश्मन बने चाचा हत्या के इरादे से असलहे के साथ घर आए हुए हैं। सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद असलहाधारी व्यक्ति भागने लगा, जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से पुलिस ने 303 बोर का तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया मिठाईलाल पुत्र स्व. शूलचंद्र कटघर गांव का निवासी बताया गया है।