रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह संजरपुर रेलवे क्रासिंग के समीप तमंचे के साथ दो अपराधी प्रवृत्ति युवकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। सरायमीर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह को गुरुवार की सुबह करीब 10.15 बजे सूचना मिली कि अपराधी प्रवृत्ति दो युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में संजरपुर रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद हैं। उपनिरीक्षक ने अपने सहयोगियों के साथ बताए गए स्थान पर छापेमारी कर वहां मौजूद दो युवकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 315 बोर के तमंचे व कारतूस बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों में रुकनुद्दीन पुत्र जहीरूद्दीन ग्राम फरिहां व संदीप यादव पुत्र बृजलाल यादव ग्राम मैनपारपुर थाना क्षेत्र निजामाबाद के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।